मुख्यमंत्री के आगमन से पहले वकीलों का विरोध

मानव श्रृंखला बनाकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, 'हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे' के लगाए नारे

 मेरठ। मेरठ में लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे वकीलों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले कमिश्नरी चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने "हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे" के नारे लगाए।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच रहे हैं। वह प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ऊर्जा भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक और कानून व्यवस्था की ऑनलाइन मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सैकड़ों वकील कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर हाईकोर्ट बेंच की मांग की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सिविल लाइन के अभिषेक तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने वकीलों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वकील अपनी मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद पुलिस ने वकीलों को घेरे में लेकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील शांत हुए।मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए विपक्ष भी सक्रिय हो गया है। पुलिस ने विपक्ष के कई लोगों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। पुलिस शहर की सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts