धारा 39A का अधिकार व्यापारियों के लिए घातक साबित हो रहा
मेरठ। सोमवार को राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 हरि राम चौरसिया से मिला व एक ज्ञापन सौंपा ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन अरिहंत ने कहा कि धारा 39A का अधिकार व्यापारियों के लिए घातक साबित हो रहा है क्योंकि यह धारा अधिकारियों को विवेकाधिकार देती है जिसका gst अधिकारी गलत इस्तमाल कर रहे है वे व्यापारियों का शोषण कर रहे है और बिल में छोटी छोटी गलतियां निकलकर पैनल्टी वसूली और सुविधा शुल्क ले रहे है
प्रदेश अध्यक्ष सचिन चोपड़ा ने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि इन अधिकारियों की हर साल परिवार समेत संपत्ति की जांच कराई जाए एवं आय से अधिक संपत्ति मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाए। क्षेत्रीय अध्यक्ष निपुन अग्रवाल ने कहा कि अगर जल्द ही व्यापारियों के हितों में ये बदलाव नहीं होते तो व्यापारी वर्ग इस शोषण के खिलाफ सड़को पर आर पार की लड़ाई लड़ेगा प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन अरिहंत,प्रदेश अध्यक्ष सचिन चोपड़ा, क्षेत्रिय अध्यक्ष निपुन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन,युवा अध्यक्ष रजत वालिया,अनिल भारद्वाज,गुरनाम सिंह,नितिन जैन,नवजीत,पुलकित खंडेलवाल,नितिन गर्ग,सौरभ अग्रवाल आदि व्यापारि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment