मुख्यमंत्री के आने पर विपक्षी नेता किए नजरबंद
जिंप सदस्य सम्राट मलिक ने कहा क्षेत्र में जाने से भी रोका जा रहा
मेरठ। मेरठ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंटिग्रेटिड़ टाउनशिप का लोकापर्ण करने पहुंचेगें। इसके लिए सभी प्रशासनिक विभाग अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रुम में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर तैयारिया करने के साथ साथ विपक्षी नेताओं को हाउस अरेस्ट भी कर रहा है।
सोमवार की सुबह पुलिस जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के आवास पर पहुंची ने कहा किआपका कोई कार्यक्रम हैं ज्ञापन का इसलिए आपको हाउस अरेस्ट किया गया है जिला पंचायत सदस्य ने बताया बताया भी कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हैं । मुझे अपने क्षेत्र के सिवालखास में हुई बच्चों की मौत के मामले में जाना है इसके बाद मुझे घर से नहीं जाने दिया गया।प्रशासन द्वारा विपक्षी नेताओं को हर बार हाउस अरेस्ट किया जाता है। सरकार को डर है कि कही कोई इनसे सवाल न पूछ ले इसलिए हमारे साथ ऐसा किया जाता है। ऐसी हरकत से पता चलता है कि सरकार कितने दबाव में है।
No comments:
Post a Comment