रविवार से सिवालखास से लापता तीन बच्चाें की तालाब में डूबने से हुई मौत

  बच्चाों की तलाश करने के लिए गांव में कराया गया था एनाउसमैंट शव मिलने परिजनों में मचा कौहराम  

मेरठ। रविवार से थाना जानी क्षेत्र के सिवालखास से लापता चल रहे तीन बच्चों की तालाब  में डूबने से मौत हो गयी। बच्चों के शव मिलने से परिवार में कौहराम मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है। पुलिस का मानना है कि तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है।

सिवालखास से रविवार दोपहर से तीन छोटे बच्चे शिवांश, ऋतिक और मानवी गायब थे। उनकी तलाश की जा रही थी। सोमवार तड़के घर के पास ही एक प्लॉट में तीनों बच्चों के शव बरामद हुए। सिवाल खास में मानवी पुत्र जितेंद्र 9 वर्ष ऋतिक पुत्र हिम्मत 8 वर्ष शिबू पुत्र मोनू 8 वर्ष यह तीनों बच्चे कस्बा सिवाल खास वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं। रविवार को छुट्टी का दिन था बच्चे एक ग्राउंड में खेल रहे थे। तभी खेलते खेलते बच्चे अचानक करीब ग्यारह बजे लापता हो गए जब उनके परिवार वाले उनकी तलाश की तो कोई पता ना चला। गांव में कोहराम मच गया। रात को तीनों बच्चों के पिता ने जानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

सुबह जब बच्चों की डेडबॉडी मिली तो उसे देखकर कोहराम मच गया। रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। वहीं ग्रामीणों ने चौकी पर हंगामा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आमने-सामने हैं तीनों के घर

कस्बा सिवालखास वार्ड एक निवासी श्रीचंद्र के पुत्रों जितेंद्र और मोनू के घर आसपास हैं। उनके घर के सामने हिम्मत का घर है। परिजनों के अनुसार जितेंद्र की सात वर्षीय पुत्री मानवी, मोनू का आठ वर्षीय पुत्र शिवांश और हिम्मत का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक रविवार सुबह 10 बजे घर के बाहर खेल रहे थे।

गांव में अनाउंसमेंट भी कराया गया

कस्बे में अनाउंसमेंट भी करवाया गया। इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आसपास के खेतों और गांवों में तलाश शुरू की। देर रात तक भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी।

नर्सरी और यूकेजी के हैं छात्र

परिजनों ने बताया कि शिवांश कक्षा यूकेजी, ऋतिक नर्सरी में पढ़ता था। मानवी अभी स्कूल नहीं जाती थी। तीनों बच्चों के पिता मजदूरी करते हैं।

पुलिस का कहना है

सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि तीनों बच्चों की डेडबॉडी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts