टल गया ट्रंप टैरिफ, भारत सहित सभी देशों को राहत
नई दिल्ली (एजेंसी)।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैक्स लगाया था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि अमरीका ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ को 7 दिन के लिए टाल दिया है। इसे फौरी राहत के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर नकरात्मक असर पड़ेगा। देश की अर्थव्यवस्था 0.3 फीसदी गिर सकती है।
अमरीकी टैरिफ की घोषणा के बाद भारतीय निर्यातकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हैंडीक्राफ्ट, चमड़ा, गारमेंट, रेशम, पीतल और ज्वैलरी कारोबारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है। अमरीकी खरीदारों ने इन्हें ऑर्डर देना बंद कर दिया है या फिर दिए गए ऑर्डर को रोकना शुरू कर दिया है।
अमरीकी टैरिफ पर भारत सरकार बयान भी आया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत की मरी अर्थव्यवस्था वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। गोयल ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। जल्दी ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उनका मतलब साफ था कि भारत किसी के दबाव में नहीं चलेगा। वह दुनिया से बराबरी के आधार पर व्यापार करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि गोयल ने अपने बयान से दिखाया कि भारत पीछे हटने वाला देश नहीं है, बल्कि मजबूत और आत्मविश्वासी देश है, जो हर बातचीत में सम्मान और बराबरी चाहता है।
No comments:
Post a Comment