शोर मचा अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रंसग का 

मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक मॉडल के अपहरण की सूचना  फ्लैस हुई । जिस पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस एक्टीव हुई तो थोडी देर में हकीकत सामने आ गयी। आगे जानिए ....

 दौराला थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार युवक एक महिला मॉडल का अपहरण कर ले गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेमप्रसंग का निकला।ऋषिकेश निवासी एक महिला मॉडलिंग का काम करती है। शनिवार को महिला को उसके पति ने दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस में बैठाया था। पति को शक होने पर उसने महिला के पर्स में एक मोबाइल साइलेंट मोड पर लोकेशन के साथ रख दिया और अपने भाई संग उसका पीछा करने लगा।बस से उतरकर अपने प्रेमी के साथ कार में बैठ गई और सकौती स्थित एक होटल पर पहुंची। इसी दौरान महिला के पति और भाई वहां पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। महिला अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर आगे निकल गई। इस पर पति और भाई ने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दे दी।

व्यक्तिगत संबंध से जुडा है मामला- सीओ

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि महिला को बाद में लोहिया मार्ग पर तलाश कर उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि कार में सवार लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामला अपहरण का नहीं बल्कि व्यक्तिगत संबंधों से जुड़ा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts