हिमाचल में बारिश से फिर तबाही, मंडी-मनाली फोरलेन बंद
शिमला (एजेंसी)।
हिमाचल में भारी बारिश खूब कहर बरपा रही है। भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली फोरलेन तीन जगह से बंद है। मंडी औट, कैंची मोड़ और जोगणी माता के पास भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे हाई-वे रात से ही बंद है। जोगणी नाले का पानी फोरलेन पर बह रहा है। रात से बंद इस हाई-वे पर सैकड़ों गाडिय़ां फंसी हुई हैं।
उधर, शिमला करसोग के बीच तत्तापानी रोड को भी बंद करना पड़ा है। सतलुज में उफान है, जिससे सडक़ का सिर्फ डेढ़ मीटर हिस्सा ही बचा है। शिमला में भी लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे दो गाडिय़ां मलबे में दब गई हैं। जिला बिलासपुर के अंतर्गत बारिश का कहर खत्म नहीं हो रहा है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत बाड़ी मझेड़वा में सुन्हानी पनोल सडक़ अब पूरी तरह से धंस चुकी है। इसके अलावा सदर विधानसभा क्षेत्र के मल्यावर क्षेत्र भी देश दुनिया से पूरी तरह से कर चुका है। यहां पर भी सडक़ पूरी तरह से धंस चुकी है, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित है। किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर भी कई जगह पर अभी भी भूस्खलन जारी है। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment