टायर चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार , दो को लगी गोली 

 मेरठ। दौराला थाना पुलिस व स्वाट टीम ने हाइवे पर वाहनों के साथ लूटपाट करने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाश भुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गये । जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  सुबह तड़के 4 बजे थाना दौराला पुलिस टीम दादरी से कैली गांव की ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं वांछित अपराधियों की तलाश में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी  UP15HT 6472 आती दिखाई दी जिसको रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी रोकने पर चालक व साथ बैठे 3 व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से कूदकर भागने लगे तथा पीछे डाले में बैठे 2 व्यक्ति पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हुए। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पांचों बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 8 टायर मय रिम बरामद हुए। 

         पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह टायर उन्होंने  27 जुलाई की रात ग्राम मटौर थाना दौराला में ट्रक चालक को बंधक बनाकर सरधना रोड पर ले जाकर ट्रक के 8 टायर खोल कर ले गए थे । 

 इनकी हुई गिरफ्तारी 

1-तस्लीम पुत्र जुल्फकार निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ (मुठभेड़ में घायल)

2-सरवर पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त (मुठभेड़ में घायल)

3-मुर्सलीन पुत्र नूर निवासी जोला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

4-तारिफ उर्फ मन्नान पुत्र हयात निवासी रसूलपुर दाभेदी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

5-तालिब पुत्र हासिम निवासी खेड़की थाना जानी मेरठ

बरामदगी 

1- एक पिकअप गाड़ी  UP15HT 6472 

2- 8 टायर मय रिम

3- 2 तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर



No comments:

Post a Comment

Popular Posts