जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

 दिल्ली के आएमएल अस्पताल में ली अंतिम सांस 

 नई दिल्ली। मंगलवार को उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब   जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का  निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में मंगलवार दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। 

79 वर्षीय मलिक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। मलिक के निधन की जानकारी उनके एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी गई है।11 मई को उन्हें पेशाब से जुड़ी समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह किड़नी की समस्या से जूझ रहे थे, इस वजह से उन्हें आरएमएल अस्पताल के ICU में शिफ्ट करना पड़ा था।नेन्फ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. महापात्रा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर पिछले कई दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आरएमएल में उनका मधुमेह, किडनी रोग और हाइपरटेंशन का इलाज चल रहा था।

कई राज्यों में रहे राज्यपाल

वह बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पद पर रहे थे। उनके निधन पर देश के प्रमुख नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। उनको देश एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर जानता था।

6 साल पहले हटा था अनुच्छेद 370 

सत्यपाल मालिक उस वक्त जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, जब 6 साल पहले अनुच्छेद 370 खत्म हुआ था।। जिस कारण से जम्मू-कश्मीर को मिलने वाला स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में काफी सुधार देखने को मिला था। इसी कारण से राज्य में आतंकी घटनाओं में कमी देखी गई। 

दुष्यंत चौटाला ने जताया दुख

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी ) के नेता दुष्यंत चौटाला ने सत्यपाल मलिक के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दिवंगत आत्मा को नमन किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts