कानपुर सुपरस्टार्स ने जारी की ट्रायल से चुने गए नए खिलाड़ियों की सूची, आने वाले मैच की तैयारियों पर डाली नजर

लखनऊ, अगस्त 2025: जोशीले ट्रायल राउंड के बाद कानपुर सुपरस्टार्स ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें पूरे क्षेत्र के कुछ बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं को शामिल किया गया है। चुने गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

शुभ खन्ना (प्रयागराज),फ़ैज़ अहमद (कानपुर),दमनदीप सिंह,दीपक राजपूत (आगरा),अंश तिवारी (कानपुर),अभिषेक यादव (इलाहाबाद),विपिन ढाका (फरीदाबाद),वीर वेदांत शर्मा,अंकुर शर्मा (मेरठ) शामिल है। 

यह नई टीम युवा जोश और मजबूत अनुभव का मेल है, जिसमें नए उभरते खिलाड़ी और खुद को साबित कर चुके खिलाड़ी शामिल हैं, जो प्रतियोगी क्रिकेट के हाई वोल्टेज स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

कोचिंग स्टाफ ने टीम पर भरोसा जताया और कहा कि खिलाड़ियों की आपसी प्रतिबद्धता, ऊर्जा और अनुशासन उन्हें पिछले सीज़न के अच्छे प्रदर्शन से आगे बढ़ने और चैंपियनशिप की दौड़ में ऊँचे लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगा।

कानपुर सुपरस्टार्स के प्रबंधन ने एक बयान में कहा: "हमें इस सीज़न के लिए चुनी गई प्रतिभाओं पर गर्व है। हमारे खिलाड़ी संकल्पित हैं और कानपुर का प्रतिनिधित्व प्राइड, पैशन और फाइटिंग स्पिरिट के साथ करने के लिए तैयार हैं। हम अपने फैंस को रोमांचक क्रिकेट दिखाने के लिए उत्सुक हैं।"

अब जब मंच तैयार है, तो सबकी नजरें टीम की अगली चुनौती पर टिकी हैं। कानपुर सुपरस्टार्स 19 अगस्त की दोपहर काशी रुद्रास के खिलाफ मुकाबले में फिर मैदान पर उतरेंगे। यह मैच जबरदस्त रोमांच और नई टीम की असली ताकत की परीक्षा साबित होगा। फैंस बेसब्री से देखना चाहेंगे कि यह नई टीम मौके पर कैसे खरा उतरती है और कानपुर की गौरवशाली क्रिकेट परंपरा को आगे बढ़ाती है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts