रॉकी चौधरी ने जीता एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक

मेरठ।  एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के कांस्य पदक विजेता मेरठ कॉलेज के बीकॉम के पूर्व छात्र रॉकी चौधरी पधारे। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने मेडल पहना कर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्रदान किया। 

 बता दें  एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 1 अगस्त 2025 से 11 अगस्त 2025 तक आयोजित की गई थी। रॉकी चौधरी ने मेरठ कॉलेज में 2021 में बीकॉम में प्रवेश किया था और यहीं से बीकॉम की उपाधि प्राप्त की। इनका मूल निवास स्थान कंकरखेड़ा के पास नंगला ताशी  है। रॉकी चौधरी बचपन से ही खेलने के शौकीन रहे और इन्होंने बॉक्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग कर्नाटक में बेंगलुरु के अंदर स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स से संपन्न की। रॉकी के पिता लोकेंद्र सिंह ने बताया की रॉकी का सपना बॉक्सिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल करना है जिससे देश के साथ-साथ मेरठ का नाम भी रोशन हो सके। इस अवसर पर मेरठ कॉलेज परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts