पूर्व प्रधानमंत्री को कांग्रेसियों ने किया नमन
महानगर और जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि
मेरठ। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर महानगर और जिला कांग्रेस कमेटी ने अलग अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में तमाम कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने की उनके शपथ ली। उधर पार्टी के जिला प्रवक्ता सय्यद आमिर रज़ा ने बताया कि राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर बुधवार को पार्टी की ओर से लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महानगर कमेटी की ओर से राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता लालकुर्ती स्थित प्रेम निवास और जिला अस्पताल पहुंचे और वहां फल वितरित किए। इस अवसर पर रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने रक्तदान को महादान बताया। उधर महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आधुनिक क्रांति का जनक बताया। इस अवसर पर रीना शर्मा, विनोद सोनकर, जाहिद अंसारी, सलीम पठान, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, सलीम खान, शिवा सैनी, विजय त्यागी, नवीन गुर्जर, कपिल, नासिर त्यागी, माया प्रकाश, मोनिंदर सूद वाल्मीकि, सलीम खान, धूम सिंह गुजर्र, चौ. यशपाल सिंह, चौ. शमशुद्दीन, महेंद्र गुर्जर, रविंद्र सिंह, रोबिन नाथ गोलू, दिनेश उपाध्याय, संजय कटारिया, पीयूष रस्तोगी, केडी शर्मा, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल प्रेमी और तेजपाल डाबका सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment