सात दिवसीय शिव महापुराण का समापन
मेरठ। शास्त्री नगर ए ब्लॉक स्थित शिव पार्वती दुर्गा मंदिर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन आचार्य मोहन गिरी द्वारा शिव महापुराण बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया । इस दौरान बीच में शिव विवाह का प्रसंग के साथ साथ भगवान भोले नाथ का महिमा का वर्णन किया । इसके तहत ए ब्लॉक में से बारात भी निकल गई। कथा के विश्राम दिवस पर समय , पंडित कपिल भदोला ने हवन करवाया जिसमें पंडित सुनील भराला भाजपा उत्तर प्रदेश के संयोजक आलोक सिसोदिया ने हवन में आहुति कराके आरती कराई और अंत में भंडारे का आयोजन हुआ । यजमान एवं नीरज वैश्य रहे ।सात दिवसीय शिव महापुराण में सहयोग करने वालों में ममता रत्ननम अध्यक्ष , राकेश कुमार ,विक्की सचिव , पंकज शर्मा सह सचिव , सी ए प्रभात गुप्ता कोषाध्यक्ष , शुभम अग्रवाल, कोणार्क गुप्ता, दीपक गौर,नरेश उपाध्याय आदि
No comments:
Post a Comment