लोकतांत्रिक शिक्षक मंच द्वारा अभिनंदन स्वागत समारोह का आयोजन
मेरठ। शनिवार को लोकतांत्रिक शिक्षक मंच द्वारा अभिनंदन स्वागत समारोह अलेक्जेंडर अथलेटिक क्लब, में आयोजित हुआ। लोकतांत्रिक शिक्षक मंच का गठन वर्तमान में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण एवं शिक्षक गरिमा की रक्षा करने हेतु किया गया ।
शिक्षक संघ MUTA (25-28) के आम चुनाव में लोकतांत्रिक शिक्षक मंच ने अपना एक पैनल उतारा और यह मंच एक नया मंच था जिसमें युवा और वरिष्ठ साथियों का एक गठजोड़ बनाया जिससे कि हम विश्वविद्यालय में शिक्षक साथियों की समस्या को हल कराने हेतु एक विकल्प दिया । लोकतांत्रिक शिक्षक मंच ने जो घोषणा पत्र शिक्षक साथियों के बीच रखा उसका यह परिणाम रहा की तीन पदों पर विजय मिली और कई सदस्यों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम से एक शक्ति और ऊर्जा मिली और उसी के तहत एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया। जिसमें विजयी पदाधिकारी व अन्य साथियों ने भाग लिया ।
अध्यक्ष पद पर डॉ अजेंद्र शर्मा महमंत्री पद पर डॉ कौशल प्रताप सिंह उपाध्यक्ष पद पर डॉ सीमा मलिक, प्रो गौतम बनर्जी एवं डॉ विनय त्रिपाठी और संयुक्त सचिव पद पर डॉ रेनू देवी डॉ विलियम एवं डॉ नरेश कुमारऔर फुफुक्ता प्रतिनिधि के पद पर प्रो संजीव त्यागी एवं योगेंद्र विकल ने चुनाव लड़ा lउनको सम्मानित किया गया। लोकतान्त्रिक मंच से मुटा कोषाध्यक्ष पद पर डॉ राजपाल सिंह, संयुक्त सचिव पद हेतु डॉ विलियम एवं फुफुक्ता प्रतिनिधि पद हेतु योगेंद्र विकल ने जीत दर्ज कर मंच का गौरव बढ़ाया ।सबके प्रयास को सम्मानित करने एवं हौसला अफजाई हेतु ये कार्यक्रम आयोजित किया lकार्यक्रम में डॉक्टर सतीश प्रकाश, प्रोफेसर हरिशंकर राय, प्रोफेसर प्रवीन दुबलिस प्रोफेसर प्रवीण कुमार, प्रोफेसर प्रोफेसर आर सी आर्या, प्रोफेसर हरजीन्दर सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार, प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह, डॉ स्नेहवीर पुंडीर ,आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment