आजादी के महोत्सव के उपलक्ष्य में जिटीबियंस ने ड्राइंग एवं पेंटिग के माध्यम अपनी देशभक्ति को दर्शाया
मेरठ। कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आजादी के महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए जिटीबियंस ने अपने देश के प्रति भावात्मक जुड़ाव को दर्शाते हुए अपनी भावनाओं को ड्राइंग एवं पेंटिग के माध्यम से व्यक्त किया।
अपनी चित्रकला में उन्होंने देश की शान तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों, भारत माता एवं अनेकता में एकता आदि चित्रों को बनाकर देशभक्ति को दर्शाया है। उनकी रचनात्मकता एवं देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण ड्राइंग एवं पेटिंग ने सभी को प्रभावित किया। जोकि देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने में सदैव प्रयासरत रहेगा।
देश के प्रति अपनी रचनात्मक कला को प्रदर्शित करने वालों में जुबिया, आमना, हया, आफिया, कियारा, हना, अव, अनन्या, नवजौत कौर, कनक, रिद्धी, सिद्धी, सुनेरा, वंशप्रिया, भव्या आदि कि पेटिंग को खूब सराहा गया।
प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों की रचनात्मक कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न जिसका उदेश्य नागरिकों में देश प्रेम की भावना को पैदा करना है। इस प्रकार की गतिविधियां देश की स्वतंत्रता के साथ एक व्यक्तिगत और भावात्मक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करती है।
No comments:
Post a Comment