ओडिशा के अंकित आचार्य ने कॉशियो कंपनी के एआई
डैशकैम्स को 46 शहरों तक पहुँचाया
इस फंडिंग राउंड में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वेंचर कैटलिस्ट, विभा चेतन (चेरेवी वेंचर्स की पार्टनर), रवीन सस्त्री (मल्टिप्लाई वेंचर्स के फाउंडिंग पार्टनर)
विवेकानंद हल्लेकेरे (बाउंस के को-फाउंडर) और निश्चय एजी (जेएआर के को-फाउंडर) ने भी हिस्सा लिया
इस पैसे का इस्तेमाल रिसर्च और डिवेलपमेंट को मजबूत करने तथा तकनीकी क्षमता को बढ़ाने में किया जाएगा।कॉशियो अभी 46 शहरों में काम कर रही है और इसके साथ 60 से ज्यादा कस्टमर जुड़ चुके हैं
कोलकाता, अगस्त 2025: भारत की सड़कों को दुनिया की सबसे सुरक्षित सड़कों में बदलने के लिए काम कर रहे एक एआई आधारित वीडियो टेलीमैटिक्स स्टार्टअप, कॉशियो ने अपनी सीड फंडिंग में अतिरिक्त $1.8 मिलियन जुटाए हैं। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व अमल पारिख ने किया, जिसमें 8आई वेंचर्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, विभा चेतन (पार्टनर – चेरेवी वेंचर्स) और वेंचर कैटलिस्ट्स ने भी भाग लिया। इसके साथ ही इस राउंड में रवीन सस्त्री (फाउंडिंग पार्टनर – मल्टिप्लाई वेंचर्स), विवेकानंद हल्लेकेरे (को-फाउंडर – बाउंस) और निश्चय एजी (को-फाउंडर – जेएआर) ने भी निवेश किया। अब तक कॉशियो की कुल सीड फंडिंग $3 मिलियन हो चुकी है। इस साल अप्रैल में कंपनी ने इसी फंडिंग राउंड के तहत $1.2 मिलियन जुटाने की घोषणा की थी।
No comments:
Post a Comment