विम्स में चला रहा  विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ का शानदार समापन

- विम्स के शिशु एवं बाल रोग विभाग एक स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के संयुक्त तत्वांधान में आयोजित ’’वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग वीक-2025’’ में मेडिकल के वरिष्ठ चिकित्सको, यू0जी0, एवं पी0जी0 मेडिकल स्टूडेन्टस व नर्सिंग प्रोफेशनल्स नेे एक सप्ताह तक चले इस ’’स्तनपान सप्ताह’’ में, पोस्टर मैकिंग, नुक्कड़ नाटिका, क्विज कम्पीटीशन, डिबेट कम्पीटीशन, मनोवैज्ञानिक काउन्सिलिंग के जरिये आये हुए हजारो मरीजों विशेष रूप से नवजात शिशुओ की माताओ को स्तनपान के फायदे बताकर उनको स्तनपान के लिए प्रेरित किया 

- आमजनमानस को सस्ती, विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाऐ देकर वेंक्टेश्वरा समूह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’स्वस्थ भारत-आयुष्मान भारत’’ के नारे के साथ कदमताल कर रही है-  सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यश वेंक्टेश्वरा समूह

- चिकित्सीय शोध के अनुसार, माँ का दूध शिशु के लिए अमृत समान, डिब्बाबन्द दूध पीने वाले बच्चो के मुकाबले स्तनपान चार गुना अधिक इम्युनिटी प्रदान करता है- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।

- स्तनपान (माँ का दूध) ना सिर्फ शिशु में प्रतिरोधक क्षमता बढाता है, बल्कि यह मानसिक भावात्मक रूप से उसको स्ट्रेंथ देने का काम करता है- प्रो. (डॉ0) राजेश बंसल, विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष पीडिया विम्स।

- माँ का दूध में कैल्शियम, विटामिन, खनिज एवं अन्य पोषक तत्व होने के कारण यह कैन्सर समेत विभिन्न बिमारियों से शिशु की रक्षा करता है- डॉ0 श्वेता वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ। 

 मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विवि के अधीन विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक सप्ताह (01 अगस्त- 07 अगस्त) से चले आ रहे ’’विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ का शानदार समापन हो गया। 

एक सप्ताह तक चले इस वीक में विम्स के शिशु एवं बाल रोग विभाग एवं गाईनी विभाग के संयुक्त तत्वांधान में वरिष्ठ चिकित्सकों, मेडिकल/नर्सिंग प्रोफेशनल्स एवं मेडिकल छात्र-छात्राओं ने क्विज कम्पीटीशन, नुक्कड नाटक, पोस्टर मैकिंग कम्पीटीशन, डिबेट कम्पीटीशन समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस एवं आये हुए महिला मरीजों को स्तनपान का महत्व/लाभ बताते हुए सभी को ’’स्तनपान’’ कराने के लिए प्रेरित किया। विवि के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे के साथ मिलकर, ’’विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 



 हॉस्पिटल ब्लॉक में ’’विश्व स्तनपान सप्ताह-2025’’ की ’’क्लोजिंग सेरेमनी’’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश जी मेहता, पीडिया विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश बंसल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर वरिष्ठ ओर्थो सर्जन डॉ नजमुल हुदा, स्त्री रोग विभागाध्यश डॉ. रेहाना हुदा,  डॉ. बी.एन. सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ.अजय परवर्धन, डॉ. शहजाद, डॉ. वारिस बिलाल, डॉ. रुफीदा, डॉ. अंकिता, डॉ. रिषभ बत्रा, डॉ. राजामहात्री, एस.कृष्णा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts