पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकतीः अखिलेश

 बोले- सीएम खुद आकर हालात देखें
लखनऊ (एजेंसी)।राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय पर एक बार फिर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पीडीए पाठशाला को पुलिस नहीं रोक सकती है। मुख्यमंत्री को स्वयं पाठशाला में आकर हालात देखने चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि उसने कई स्कूल बंद कर दिए हैं। कुछ का विलय भी किया है। जब तक उन स्कूलों में नए शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाते रहेंगे।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा की 'पीडीए पाठशाला' में पढ़ाए जा रहे पाठों को लेकर उस पर कड़ा प्रहार किया और उस पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि यह पार्टी की बुनियाद है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी बच्चों के भविष्य के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts