साइकलोजिस्ट ने की आत्महत्या
बड़ौत की युवती 3 साल से पांडव नगर में रह रही थी
मेरठ । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पांडव नगर में युवती ने सुसाइड कर लिया है। युवती मूल रूप से बड़ौत की रहने वाली है। पिछले तीन साल से यहां मेरठ में किराए पर रह रही थी। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच कर रही है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि युवती प्रैक्टिशनर थी। सुसाइड की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। तीन साल से युवती यहां रह रही थी।
3 साल से हॉस्टल में रहती थी नईमा
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पांडव नगर का है। यहां सतीश कुमार ने घर पर ही सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल बनाया हुआ है। हॉस्टल में 20 से ज्यादा लड़कियां रहती हैं। इसी हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर पर बने रूम में बड़ौत की नईमा उम्र 28 साल पुत्री नौशाद अली रहती थी। नईमा पिछले तीन साल से इस हॉस्टल में रह रही थी। वो सीसीएसयू में साइकलोजी की छात्रा थी। साथ ही बच्चों की काउंसिलंग भी करती थी। नईमा के साथ कमरे में उसकी एक रुम पार्टनर भी रहती है।
कमरे से बाहर नहीं निकली तो संचालिका को हुआ शक
शुक्रवार को नईमा दोपहर तक कमरे के बाहर नहीं निकली न ही यूनिवर्सिटी गई। नईमा की रूम पार्टनर पिछले 20 दिनों से अपने घर बुलंदशहर गई है। नईमा इस वक्त हॉस्टल रूम में अकेली रह रही है। हॉस्टल संचालिका पारुल ने बताया रोजाना 8 से 9 बजे के बीच नईमा रूम से निकलकर ऑफिस जाती है। लेकिन शुक्रवार को वो काफी समय गुजरने के बाद भी बाहर नहीं आई। न कमरे से कोई आहट सुनाई दी। इसके बाद छात्रा को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।
हॉस्टल संचालिका ने पुलिस को बताया
इसके बाद हॉस्टल संचालिका पारुल ने सिविल लाइन थाना पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देखा छात्रा का कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर खोला। देखा कमरे में सामने नईमा पंखे पर फंदा लगाकर लटकी थी। पुलिस ने तुरंत शव को नीचे उतारा। वहीं हॉस्टल संचालिका ने इसकी जानकारी नईमा के परिजनों को दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नईमा के परिजन बड़ौत से मेरठ पहुंचे। जहां बेटी को इस हालत में देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। नईमा की छोटी बहन ने बताया कि रात को पौने ग्यारह बजे तक उसने हमसे बात की है। उसके बाद ये सब क्या हुआ हमें कुछ नहीं पता।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि छात्रा मूल रूप से बड़ौत की रहने वाली है। यहां पांडव नगर में पिछले तीन साल से रहकर पढ़ाई कर रही थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment