मॉ का दूध बच्चे के लिए अमृत है -एसीएमओ
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एसीएमओ डा. कांति प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जनपद स्तरीय कार्यशाला का संबोधित करते हुए डा. कांति प्रसाद ने कहा मॉ का दूध बच्चों के लिए अमृत है इसके द्वारा नवजात शिशुओं को कुपोषण, संक्रमण, से बचाना, उनका समुचित मानसिक ,शारीरिक विकास करना और माताओं को उनके अधिकारों तथा समर्थन के प्रति जागरूक करना है । उन्होंने बताया कि स्तनपान बच्चों के जीवन की सर्वोत्तम शुरुआत है । शिशु के जन्म से बच्चों को विशेष रोग प्रतिरोयाक क्षमता मिलती है।जिससे बच्चो को दस्त ,निमोनिया में सुरक्षा मिलती है।
डीसीपीएम हरपाल सिंह ने इस कार्यशाला का संचालन करते हुए कहा कि इस सप्ताह देश भर की आशा आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती , स्वास्थ्य कार्यकर्ता अब स्वास्थ्य इकाइयों के द्वारा बडे जोश व उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. प्रीति गिल के द्वारा कार्यशाला में स्तनपान से महिलाओं को क्या -क्या फायदे मिलते है विस्तार से जानकारी दी। यूनिसेफ की जनपद स्तरीय अधिकारी डीएमसी नजमुनिशा द्वारा कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से से विस्तार से बताया। इस मौके पर डा अतुल कुमार, डा रजत, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता इमला अजीम, के द्वारदा भी संबोधित किया गया।
No comments:
Post a Comment