मनीषा की हत्या पर सैदपुर में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च 

 मोदीनगर। माेदीनगर के सैदपुर गांव में बुधवार को हरियाण के भिवानी में मनीषा की हत्या पर  युवाओं ने  मनीषा की आत्मा की शातिं के लिए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने दोषियों को फांसी की देने की मांग की।कैंडल मार्च गांव प्रधान के आवास से हुआ पूरे गांव में से निकाला ।इस दौरान मनीषा पर दोषियों के प्रति खास आक्रोश दिखाई दिया। प्रधान ईश्वर पाल ने इस हत्या कांड में दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है। कैंडल मार्च में आकाश, अरूण ,अंकुश, तरूण ,विशाल, रामचन्द्र , प्रकाश ,मनोज, मोहित , गुडडू ,लीलापत ,लीलू, अजीत ठेकेदार, नंद किशोर आदिशामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts