जनप्रतिनिधियों के साथ स्थापित रखें नियमित संवाद- सीएम 

विकास कार्यों के दिये गये प्रस्तावो को प्राथमिकता देते हुये की जाये आवश्यक कार्यवाही

मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता के अनुरूप पर्यटन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए 

सभी जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों की सतत निगरानी करें, जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं

मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा भवन सभागार में मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक 

 मेरठ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में सोमवार को  ऊर्जा भवन सभागार में  मेरठ मंडल के  जनप्रतिनिधियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में विकास कार्यों एवं योजनाओ की प्रगति एवं प्रस्तावों की समीक्षा की गई। तदोपरांत मंडल के समस्त अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा की गई। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने  जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र, परिस्थितियों, जनअपेक्षाओं एवं विकास कार्यों की प्राथमिकता के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ क्षेत्र विकास के पथ पर है और इस क्षेत्र का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओ में शामिल है। आज सरकार मेरठ के चहुमुखी विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमो को आगे बढा रही है। 

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराये गये प्रस्तावो पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियो के प्रस्तावों के आधार पर क्रमबद्ध कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण, धर्मार्थ कार्य/पर्यटन, नगर विकास के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि  जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर प्रस्तावित कार्यों की प्राथमिकता तय की जाये। कार्यों का समयबद्ध एवं पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये।

 जनप्रतिनिधि के साथ बेहतर संवाद बनाए रखे 

  मुख्यमंत्री  ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद बनाये रखे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रस्ताव करने से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियो से मार्गदर्शन अवश्य प्राप्त करे तथा उनके द्वारा विकास कार्यों में दिये जा रहे प्रस्तावो को कार्य योजना में शामिल किया जाये।  समस्त जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों की सतत् निगरानी करें और जनभावनाओ के अनुरूप योजनाओ को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाये। उन्होने कहा कि मेरठ मंडल के अंतर्गत पर्यटन से संबंधित कई कार्य हुए है तथा कई निर्माणाधीन है। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियो से प्राप्त प्रस्ताव उनकी प्राथमिकता के अनुरूप पर्यटन के कार्यों को पूर्ण कराया जाये। 

    समयसीमा में वादों का निस्तारण करें 

विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि राजस्व वाद इत्यादि से संबंधित मामलों में वादो की कैटेगरी निर्धारित कर एक समयसीमा के अंतर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराये। मंडल स्तर पर कमिश्नर, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी नियमित तौर पर समीक्षा करें तथा जवाबदेही तय करते हुये कार्यवाही करें। जनप्रतिनिधियों से जुडे़ गांव तथा उनसे लगे हुये अन्य गांवो की कनेक्टिविटी को सही किया जाये। सीएम युवा उद्यमी अभियान की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि यह युवाओं को सशक्त बनाने की प्रदेश सरकार की गारंटीड योजना है, इसमें अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम अवश्य कराया जाये तथा बैंकिंग मेला लगाते हुये लाभान्वित किया जाये। जनपद स्तर पर बैंकर्स कमेटी के साथ मीटिंग की जाये। 

  क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों  को जोड़ा जाए 

 समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसका उपचार भी अब असंभव नहीं है, मिशन मोड पर लेते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा  जनप्रतिनिधियों को भी इससे जोड़ा जाये। मेडिकल कालेज के कार्यों की कमिश्नर स्तर पर नियमित समीक्षा की जाये। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर चल रही विकास परियोजनाओ के लिए नोडल अधिकारी को नामित करते हुये मौके पर जाकर उनकी जांच की जाये तथा जिलाधिकारी रिपोर्ट प्राप्त करते हुये कार्यवाही करें।

 उच्चाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए 

 उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना आमजन के लिए अच्छी एवं लाभकारी योजना है इसके कार्य में प्रगति लाई जाये। गौ-आश्रय स्थलो की नियमित देखरेख एवं बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये, आगे से उच्चाधिकारियो की जवाबदेही तय की जायेगी। 

माहाैल खराब करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए 

 सीएम ने  कहा कि सोशल मीडिया का गलत उपयोग एवं माहौल खराब करने वाले तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। शहर में जाम की समस्या एवं सडक दुर्घटना की समीक्षा करते हुये कहा कि टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड सडकों पर न हो इसके लिए जमीन आरक्षित कर कार्यवाही की जाये, वेडिंग जोन बनाये जाये। ई-रिक्शा चालको का सत्यापन कराया जाये, तकनीकी का बेहतर प्रयोग करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत रोड कटिंग को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ठीक किया जाये। वृक्षारोपण अभियान एक पेड मां के नाम के अंतर्गत लगाएं गए पौधो का एक बार निरीक्षण अवश्य किया जाये तथा उनका संरक्षण सुनिश्चित करें।

 विभूतियों के नाम पुरस्कार के लिए भेजे जाए 

  मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रत्येक जनपद में ऐसे कुछ नाम जरूर होंगे जिन्होंने कला, साहित्य, विज्ञान, खेल एवं अन्य क्षेत्रो में अपने जीवन में कुछ बेहतर और अलग काम किया हैं, ऐसी विभूतियो का राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले पुरस्कार हेतु प्रत्येक जनपद से नाम भेजे जाये। आईजीआरएस, सीएम हैल्पलाईन की समीक्षा कर उन्होने कहा कि अधिकारी नियमित एवं समय से कार्यालय में बैठे और जनता की सुनवाई करें, शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही उनका आधार होना चाहिए। 

इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर राज्यमंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उ.प्र. के.पी. मलिक, सांसद अरूण गोविल, सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी,  विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद,  विधायक सरधना अतुल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज,  एमएलसी अश्वनी त्यागी, एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन, सीडीओ मेरठ नूपुर गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, संबंधित अधिकारीगण, मंडल के अधिकारी एवं अन्य जनपद के समस्त अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts