खेल विवि में  बीपीईएस में 5 खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश


हैंडबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल और कुश्ती के उभरते सितारे विश्वविद्यालय की पहली मेरिट सूची में हुए शामिल


मेरठ। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में बीपीईएस (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) कोर्स की प्रथम मेरिट सूची रविवार को जारी की गई। इसमें कुल 59 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें से पाँच खिलाड़ियों को उनकी उल्लेखनीय खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रत्यक्ष प्रवेश दिया गया है।
प्रत्यक्ष प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों में बहराइच की अनन्या श्रीवास्तव (हैंडबॉल) शामिल हैं, जिन्होंने जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। बुलंदशहर के कार्तिक सिरोही (बॉक्सिंग) ने युवा संयुक्त राष्ट्रीय और जूनियर संयुक्त राष्ट्रीय टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है। प्रयागराज के रामू (फुटबॉल) ने एसजीएफआई जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और फिलहाल राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग में खेल रहे हैं। बरौत के वैदिक तोमर (बॉक्सिंग) सात वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं और एसजीएफआई प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके हैं। वहीं, लीजा तोमर (कुश्ती) ने इटली में आयोजित अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता (59 किग्रा वर्ग) में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. नवीन कुमार ने कहा, “इन पाँच खिलाड़ियों का प्रत्यक्ष चयन उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर किया गया है। प्रवेश समिति ने सर्वसम्मति से इनके नामों की अनुशंसा की है।”

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील कुमार झा ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को 26 और 27 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवश्यक दस्तावेजों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sportsuniup.com पर उपलब्ध है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रथम सूची में चयनित अभ्यर्थी निर्धारित समय में प्रवेश नहीं लेते हैं, तो अगली रैंक वाले उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए द्वितीय मेरिट सूची बाद में जारी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts