अक्षय कुमार फिर पहनेंगे वकील का कोट– आ गए जॉली एलएलबी 3 में
मुंबई। जॉली एलएलबी 2 में दिल जीतने वाला इंटेंस पर मस्तीभरा रोल और केसरी चैप्टर 2 में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद, अक्षय कुमार एक बार फिर वकील के गाउन में लौट रहे हैं साल की सबसे बेसब्री से इंतज़ार की जाने वाली फ़िल्म – जॉली एलएलबी 3 में! परफॉर्मेंस में दम भी और दिलकश अदा भी – अक्षय बार-बार साबित कर चुके हैं कि कोर्टरूम ड्रामा में वो नैचुरल फिट हैं।
अक्षय के पास वो अनोखी कला है जिसमें एक फ्रेम में हीरो जैसा टशन और इमोशन का तूफ़ान दोनों आ जाते हैं – चाहे कोर्ट में गरमागरम बहस की इमोशनल गंभीरता हो या फिर टाइमिंग पर दिया हुआ ऐसा पंच जो माहौल हल्का कर दे। यही बैलेंस उन्हें बार-बार अलग खड़ा करता है – और जॉली एलएलबी 3 में भी फैंस को यही तड़का मिलने वाला है। कोर्टरूम के इस अखाड़े में ऑडियंस की नज़रें लगी रहेंगी आख़िरी फैसले तक। तो जानिए, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में – जॉली का असली जलवा कौन दिखाएगा!
No comments:
Post a Comment