यमुना में गैस पाइप लाइन फ़टी, नदी का पानी 30 से 35 फीट ऊपर तक उछला

 दो गांव में मची अफरा तफरी, मरम्मत का कार्य जारी 

बागपत। बागपत जिले में शनिवार को बड़ा हादसा होत होते टल गया।  यमुना नदी के पास से गुजर रही गैस पाइपलाइन जोरदार धमाके के साथ फट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि नदी का पानी करीब 30 से 35 फीट ऊपर तक उछल गया। अचानक उठते पानी के फव्वारे और धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। कंपनी की ओर  से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। 

घटना बागपत के काठा और मवीकला गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की यह गैस पाइपलाइन दादरी, नोएडा से होते हुए हरियाणा के पानीपत तक बिछी हुई है। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि पाइपलाइन किसी भारी पत्थर या तेज दबाव की वजह से फटी होगी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गए और कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही, एंबुलेंस भी घटनास्थल पर तैनात की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत दी जा सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया और तुरंत कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी और पाइपलाइन को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कराई।

बड़ा हादसा होने से टला

राहत की बात यह रही कि समय रहते गैस सप्लाई बंद कर दिया गया। इससे किसी बड़े हादसे या जनहानि की आशंका टल गई। फिलहाल विशेषज्ञों की टीम पाइपलाइन की मरम्मत और तकनीकी जांच में जुटी हुई है।  लेकिन धमाके और पानी के फव्वारों ने लोगों को दहशत में डाल दिया था।

बोले अधिकारी 

एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि सुबह पानीपत-दादरी पाइप लाइन अचानक फट गई. फिलहाल, पाईप लाइन के गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. पाइपलाइन फटने के बाद नदी में उठे पानी के ऊंचे फव्वारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts