प्रगति लिटिल जीनियस प्ले स्कूल व एन.एस. पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन
मेरठ। स्थानीय नेहरू नगर स्थित प्रगति लिटिल जीनियस प्ले स्कूल तथा इसकी शाखा एन.एस. पब्लिक स्कूल, चमन कालोनी में जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन “श्याम वंशी बजाते हो” जैसे भक्तिमय गीतों से हुई, जिस पर बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक आनंद लिया। मंच पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर अपनी देशभक्ति की भावनाओं को जीवंत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती अनुराधा वर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। निदेशक नीरज वर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर अनुश्री वर्मा, इन्दु वर्मा, माण्डवी, बबीता, दिव्या, नेहा एवं दीपिका सहित संपूर्ण स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। इस तरह जन्माष्टमी के धार्मिक उल्लास और स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय गौरव का संगम बच्चों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह से प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
No comments:
Post a Comment