राज्यसभा सांसद डा. लक्षमी कांत वाजपेयी ने सीएम योगी को 22 मांगों का सौंपा पत्र
मेरठ। राज्य सभा सांसद डा लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने सर्किट हाउस में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलते हुए शहर की आवश्यकताओं को देखते हुए 22 मांगों का पत्र उन्हें साैंपा ।
पत्र में डा.लक्ष्मी कांत ने सैंट्रल मार्केट प्रकरण ,मेरठ एयरपोर्ट ,नयी टाउनशिप का नाम दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम करने , इनर रिंग रोड़, बिजली बंबा बाइपास चौडीकरण, मल्टी लेवल पार्किंग , हाईकोर्ट बैंच की,ई-फालिंग की मांग ,मेडिकल कॉलेज को पीजीआई दर्जा देने ,प्रधानमंत्री दिव्यांश केन्द्र के स्थापना, बिजली आपूर्ति की दुर्दशा को ठीक करना, शहीद विधवा प्रकरण , कृषि ड्रोन ,राशन की कालाबाजारी पर राेक, कान्हा उपवन की निष्पक्ष जांच , मेरठ के चौराहों को जाम से मुक्ति, सफाई कर्मचारियों की स्थाई भर्ती , सूरजकुंड पर मल्टी लेवल पार्किग व्यव्स्था, कैंट बोर्ड के 8 वार्डो के बाजारों से जीएटी से मिलने वाली राशि को कैंट बोर्ड को दिलाने, जिला पशु चिकित्सालय में अल्ट्रा साउंड व एक्सरे मशीन की मांग की।
No comments:
Post a Comment