रक्षाबंधन से पहले मिलावटखोरों की खैर नहीं
मेरठ में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापामार अभियान, 10 मिठाइयों के नमूने जांच को भेजे गए
मेरठ। रक्षाबंधन से पूर्व मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को विभाग की पांच टीमों ने दस मिठाईयों के नूमनों को भर कर जांच के लिए भेजा। अधिकारियों ने संख्त निर्देश दिए है। अगर मिठाइयों में मिलावट की तो खैर नहीं।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद में पांच टीमों का गठन किया गया। उक्त खाद्य टीमों के द्वारा जनपद में निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए नरेश चंद्र महावीर प्रसाद, केसरगंज से बेसन तथा जीरा के नमूने, हुकुम स्वीटस बुढाना गेट से पेठा, मोहन स्वीस से बेसन के लड्डू, अम्बा स्वीटस मोहिउद्दीनपुर से घेवर, राधेश्याम स्वीटस भूडबराल से गोला बर्फी, देव स्वीटस सिवाल रोड से घेवर, मनोज स्वीटस से मठरी, अजय स्वीटस मवाना से घेवर, कपिल स्वीटस से गुलाब जामुन, कुल 10 नमूनों को संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया। उपरोक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। यह अभियान आगामी त्योहारों के दृष्टिगत लगातार चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment