नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम ’’दीक्षारम्भ -2025’’ 5  12 अगस्त तक आयोजन

- राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय एवं इन्डस्ट्री की डिमाण्ड के अनुरूप ट्रैण्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर रहा है वेंक्टेश्वरा समूह - सुधीर गिरि
- नयी शिक्षा नीति में युवाओं के लिए ढेरों सभ्भावनाऐं, लेकिन आपको भीड़ से अलग अपने को अपग्रेड करना होगा - डॉ. राजीव त्यागी, 
मेरठ। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नव प्रवेशित यू.जी./पी.जी. के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’दीक्षारम्भ -2025’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवागुन्तक छात्र-छात्राओं को स्वागत करते हुए उन्हें अपने अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुड़ने का आवहृान किया। 
वेंक्टेश्वरा संस्थान के रवीन्द्रनाथ टैगोर भवन में आयोजित ’’दीक्षारम्भ -2025’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह अध्यश  सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. कृष्ण कान्त दवे, सी.एस.ओ. भूपेश गुप्ता, आर्थर करिश्मा बाबूलाल, आचार्य अश्विनी, आचार्य सिद्धार्थ, डीन एकेडमिक डॉ. राजेश सिंह, कुलदीप सिंह,  आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
समूह चेयरमैन  सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित यू.जी./पी.जी. पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओ को नये सुनहरे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उनसे शत-प्रतिशत देते हुए देश सेवा में जुड़ने का आवहृान किया। कहा कि पूरी दुनिया में भारत की नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है, जिसमें सभी क्षेत्रो के युवाओ के लिए ढेरो रोजगार की सम्भावनाऐं निहित है, लेकिन इसके लिए आपको इसके अनुसार खुद को अपग्रेड करना होगा। वेंक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रो में हजारो स्किल्ड नर्सिंग/मैनेजमेंट/फार्मेसी/इंजीनियरिंग/लॉ/लिवरल आर्टस/एग्रीकल्चर/एप्लाईड साईंसेस प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। ये बडे गौरव की बात है कि संस्थान के प्रोफेशनल्स युवा आज देश एवं दुनिया के विभिन्न शीर्ष संस्थानो में कार्य कर रहे है। लेकिन बदलते परिवेश में हमें युवाओ की नयी शिक्षा नीति के अनुरूप राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित करना होगा ताकि ये युवा राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी प्रभावी उपस्थित दर्ज कर सके।
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने नर्सिंग/मैनेजमेंट/फार्मेसी/इंजीनियरिंग/लॉ/लिवरल आर्टस/एग्रीकल्चर/एप्लाईड साईंसेस/ पैरामेडिकल एवं मेडिकल्स प्रोफेशनल्स में शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढाने का काम किया है। हम अपने यहां प्रवेशित यू.जी./पी.जी. के छात्र-छात्राओं को एक सफल एवं सुरक्षित करियर देने के लिए प्रतिबद्ध है। ’’दीक्षारम्भ-2025’’ कार्यक्रम को कुलपति डॉ0 कृष्ण कान्त दवे ने संबोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पांडेय, डीन एकेडमिक डॉ. राजेश सिंह, डायरेक्टर आई.क्यू.ए.सी. डॉ. नीतू पवार, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. अश्विनी सक्सेना, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. राजवर्धन, डॉ0 ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. दर्पण कौशिक, डॉ. अनिल जायसवाल, लीगल डायरेक्टर देवप्रताप, मेरठ परिसर से प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts