104 साल पुराने मदरसे में 'मुस्लिम बच्चों के घर' में मनी जंग ए आजादी की खुशियां

मेरठ। खैर नगर स्थित 104 साल पुराने मुस्लिम बच्चों के घर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मदरसा प्रशासन और नेकी की टोकरी के कार्यकर्ताओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी  आयोजित किए गए।

 मदरसे के सचिव सय्यद अनस सब्जवारी ने कहा कि यह मदरसा 104 सालों से शहर के मुसलमानों की तालीम और सियासी बेदारी के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जंगे आजादी में आलिमों की शहादतों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। समाजसेवी सरदार सरबजीत सिंह कपूर ने मुस्लिम बच्चों की तालीम के उठते ग्राफ की सराहना की। इससे पूर्व तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर कारगिल योद्धा मेजर हिमांशु, तारिक मसूद, एडवोकेट रियासत अली और तनसीर एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts