विद्यार्थियों में  नवाचार और उद्यमिता की मानसिकता का विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

 मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मे बीएड विभाग तथा   टीचर्स रेस्किलिंग सेल एवं इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में  NEP की पंचम वर्षगांठ के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसका विषय था  " विद्यार्थियों में  नवाचार और उद्यमिता की मानसिकता का विकास NEP  2020  से एक अंतर्दृष्टि "

स्वागत उद्बोधन प्रोफेसर सोनिका चौधरी IQAC एंड NISP कॉर्डिनेटर द्वारा दिया गया उन्होंने बाहर से आए अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।

 प्रथम सत्र में   रिसोर्स पर्सन प्रो  संजीव कुमार अर्थशास्त्र विभाग चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी रहे उन्होंने कहा  कॉलेज और कंपनीज को आपस में कोऑर्डिनेशन करना चाहिए ताकि पता चल सके कि कंपनी को क्या चाहिए ताकि कॉलेज अपने विद्यार्थियों को उस स्किल के अनुसार शिक्षित कर सके  एवं NEP प्रारंभिक शिक्षा से ही आरम्भ हो ताकि शुरू से ही बच्चे स्किल्ड हो जाए ।द्वितीय सत्र"रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर संजय कुमार समाजशास्त्र विभाग NAS कॉलेज मेरठ रहे  उन्होंने कहा  NEP  समस्या नहीं समाधान की भी बात कहता है।  शिक्षा कौशल आधारित  हो  ,साथ ही हम नौकरी देने वाले बने न की पाने वाले   ताकि रोजगार के अवसर बढ़े , टीचिंग में आईसीटी का प्रयोग आवश्यक हो ।  छात्रों को लगातार कुछ नया करने के  शिखा में नवाचार एवं उद्यमति को  बढ़ावा दिया जाए ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके ।कार्यक्रम का संचालन डॉ  सीमा अग्रवाल  ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री द्वारा किया गया ।  प्रश्नउत्तर  सत्र में छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न वक्ताओं से पूछे एवं  वक्ताओं द्वारा उनका समाधान किया गया। कार्यशाला में  महाविद्यालय से  NEP कॉर्डिनेटर प्रो नीना बत्रा सहित विभिन्न  शिक्षिकाएं उपस्थित रही ।कार्यशाला के आयोजन में  बीएड विभाग,   टीचर्स  रेस्किलिंग सेल  एवं इनोवेशन सेल की सभी  शिक्षिकाओं का सहयोग रहा । इस मौके पर दिव्या,  राधिका ,तेजस्विनी ,विशाखा ,भूमि , प्रिया , संध्या , महक ,प्रियांशी , शिवानी , संध्या ,  आकांक्षा, खुशबू,आयुषी ,संजना,  प्रियांशी ,तनु ,निकिता ,प्रिया आदि उपस्थित रही ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts