बाजार में रक्षाबंधन पर धूम, लुभा रही सोने चांदी की राखियां
बाजार में 10 रूपये लेकर पांच लाख रूपये तक की राखियां ,बहनाें को भा रही अलग वैरायटी
मेरठ। आगामी 9 नवम्बर यानी शनिवार को रक्षा बंधन का त्यौहार बनाया जाएगा। रक्षाबंध से पूर्व शहर के के बाजारों में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रौनक है। रुद्राक्ष, स्वास्तिक, नवग्रह, सोने चांदी रुद्राक्ष और हीरे जड़ित राखियों, नवरतन राखियां आदि इस बार बाजार में खूब लुभा रही हैं। इतना ही नहीं दस रुपये से लेकर 5 लाख रूपये तक की कीमत की राखियां बाजार में हैं।
बता दें मेरठ का सर्राफा बाजार एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन की राखियां उपलब्ध हैं। वहीं देश से ही नहीं, देश के बाहर से भी यहां लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. बाजार में देश भर से सर्राफा कारोबारी पहले ही तमाम तरह की राखियों को पसंद करके ले जा रहे हैं। सर्राफा व्यापारी शम्मी सपरा ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार अलग डिजाइन की राखियों को खूब पसंद किया जा रहा है।
नयी सड़क स्थित सूर्या ज्वैलर्स के संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार अलग डिजाइन की राखियों को खूब पसंद किया जा रहा है। चांदी की राखी जिसमें रुद्राक्ष और डमरू है. वह राखी तो इस बार बहनों को खूब ही आकर्षित कर रही है। इसी प्रकार श्रीयंत्र की राखी, नवरत्न जड़ी हुई राखी विशेष रूप से हर किसी को भा रही हैं। वहीं, रिवालविंग ओम राखी भी इस बार चांदी से तैयार की गई है। रुद्राक्ष समेत स्वर्ण निर्मित ओउम आकृति की राखी भी बेहद ही खास है।
शास्त्री नगर सैक्टर दो प्रेम पूजा स्टोर पर दस रूपये लेकर 5100 तक की राखियां मौजूद है। दुकानदार मंयक ने बताया बच्चों से लेकर बडों तक हर प्रकार की राखियां मौजूद है। जयपुर व बंगाल राखिंयाें की मांग अधिक है। इस बार अयाेध्या की थीम पर बंगाल से राखी आयी है। जिसकी कीमत 5100 रूपये है। इसमें राखी बांधने से पूर्व विधि विधान लिखे गये है। दुकान के अंदर रक्षा सूत्र व बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की राखिंया मौजूद है।
No comments:
Post a Comment