आर्मी के कैंटर ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, एक बच्ची की मौत
-- नंगलाताशी के पास हुआ हादसा, वैन मे सवार थे आर्मी स्कूल के बच्चे
मेरठ। थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र अंतर्गत नगलाताशी के पास गुरुवार सुबह भीषण हादसा हो गया। आर्मी स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन को कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वैन चालक फरार हो गया जबकि कैंटर चालक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची थाना कंकर खेड़ा पुलिस ने कैंटर और चालक को हिरासत में ले लिया है।
गुरूवार सुबह आर्मी स्कूल की वैन बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में लगभग 12 बच्चे सवार थे। जब वैन नंगलाताशी चौराहे के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का एक हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। वैन मे बैठी कक्षा 5 की छात्रा आव्या सिरोही पुत्री अमित सिरोही की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद वैन चालक वहाँ से फरार हो गया। कैंटर चालक ने भी मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। घटना की सूचना पर थाना कंकर खेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को मिलिट्री हॉस्पिटल व अन्य अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ बच्चों को गंभीर अवस्था मे दिल्ली रेफर किया गया है। मृतक छात्रा आव्या सिरोही के पिता अमित सिरोही आर्मी में है और फिलहाल चीन बॉर्डर पर उनकी तैनाती है।
No comments:
Post a Comment