जिला स्तरीय जूनियर बालक शूटिंग, जूडो, किकेट प्रतियोगिता का आयोजन

 मेरठ।निदेशक खेल निदेशालय उ.प्र. खेल भवन लखनऊ के निर्देशो के क्रम में शुक्रवार को   क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक शूटिंग, जूडो बालक, एवं किकेट बालक प्रतियोगिताओं का शुभराम्भ किया गया ।

जिला स्तरीय जूनियर बालक शूटिंग एवं जूड़ो बालक प्रतियोगिताओं का शुभराम्भ कैलाश प्रकाश स्पोट्स स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन  नवीन श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट, मेरठ द्वारा किया गया।  शूटिंग प्रतियोगिता में कुल 3 एकेडमियों जिसमे लक्की शूटिंग एकेडमी, मेरठ शूटिंग एकेडमी सुन्दर स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी, एवं कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम मेरठ ने प्रतिभाग किया प्रथम दिन लगभग 55 खिलाडियो द्वारा शूटिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें प्रशान्त, आर्यन तोमर, तरूण सैनी, शहज यादव ईशान के द्वारा शूटिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। शूटिंग प्रतियोगिता के अवशेष मैच कल प्रातः 10.00 खेले जायेगे।

जूडो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण  जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय कीडाधिकारी मेरठ द्वारा किया। जूडो प्रतियोगिता की निर्णायको की भूमिका में  नीरज कुमार, कु.शिवानी, सतेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार, अवनीश प्रताप एवं निर्मला देवी, अंशू दलाल जूडो प्रशिक्षक के द्वारा प्रतियोगिता में अपना सहयोग प्रदान किया।

जीटीबी ने ऋषभ को हराकर जीता मैच 

जनपद स्तरीय जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल मेरठ में किया गया। निर्धारित 20-20 ओवर के मैच में ऋषम क्रिकेट एकेडमी बनाम गुरुतेग बहादुर स्कूल में मध्य खेला गया टॉस गुरुतेग बहादुर ने जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 अवरो मे ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.5 ओवरों में 163 रनों पर पुरी टीम सिमट गयी । जिसमे ममन-86, अहरहान-20. कुणाल-20 और समीर ने 15 रनों का योगदान दिया। बॉलिंग करते हुए गुरुतेग बहादुर स्कूल की और से आदित्य 03 विकेट सिद्धार्थ 03 एवं अदि व हिमांशु ने 02-02 विकेट लिये। लक्ष्य का प्रिछा करते हुये गुरूतेग बहादुर स्कूल ने 17.03 ओवरों में 04 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया । जिसमे आरव ने 86, सिद्धार्थ-40, विशाल ने 25 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बॉलिंग करते हुये कबीर-02 मनन व कुनाल ने 01-01 विकेट लिया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन हॉकी के कोषाध्यक्ष व व्यापारी नेता  रजनीश कोशल के द्वारा किया गया इस अवसर पर जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ,  अब्दुल अहद, उपकीडाधिकारी वरिष्ठ क्रिकेट कोच  अतहर अली, ललित पन्त फुटबॉल प्रशिक्षक व जिला फुटबॉल सचिव आदि गणमाना लोग उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के स्कोरर श्री अभरा एवं अम्पायर की भूमिका रेहान व कुश के द्वारा निभाई गयी ।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts