बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा "पानी को बचाने के लिये परिवार करें पंचायत" 

 मेरठ।  बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा जागृति विहार सेक्टर 3पानी बचाओ के लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने शिरकत की। 

 पर्यावरण व जल संरक्षण पर चर्चा के साथ नीम,आंवला, अमरूद, सहजन, बेल आदि का  पौधारोपण  अपने घरों व पार्क में किया गया । संस्था अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने कहा कि पानी हो या पेड़ पौधे यही तो हमारा जीवन है  इसके बिना प्रकृति भी नहीं रहेगी सबसे जरूरी पर्यावरण को बचाना है ।सभी महिलाओ ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की बात कही कि सबसे जरूरी पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है हम अपने परिवार से ही पानी की बूंद बूंद बचाने के लिए पंचायत करेंगे और प्रयास करेंगे कि हमारा अभियान हर  घर तक पहुँचे । सभी की भागीदारी से ही पर्यावरण सुधार सम्भव है इस अभियान को सफल बनाने मे रिचा, रजनी, सुमन, कांता, संजू, राजकुमारी, गरिमा,  प्रेम, अनीता, मिथिलेश आदि का सहयोग रहेगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts