खेल राज्य मंत्री व खेल सचिव ने मेजर ध्यान चंद विवि के भवनाें का भौतिक निरीक्षण
ठेकेदारों को डबल शिफ्ट में कार्य कराने के दिए निर्देश
मेरठ। शुक्रवार को प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा सचिव, खेल उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया निर्माणाधीन मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विभिन्न अवस्थापनाओं के भवनों के निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान खेल राज्य मंत्री खेल विवि के भवनों का निर्माण कर रहे ठेकेदारों से डबल शिफ्ट कार्य कराने के निर्देश दिए।
खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, सचिव, खेलसुहास एलवाई द्वारा द्वारा निर्माणाधीन मेजर ध्यान चन्द स्पोर्टस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विभिन्न अवस्थापनाओं के भवनों के निर्माण कार्य के कार्यस्थल पर भौतिक निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य के सुपरवीजन एवं प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग के दायित्वों का निर्वहन परामर्श/अथोर्टि इंजीनियर मै. आई.आर. क्लास सिस्टम एण्ड सोल्यूशन प्रा.लि., नई दिल्ली द्वारा तथा परियोजना का निर्माण कार्य ठेकेदार मैसर्स दीपांशु प्रमोटरस् एण्ड बिल्डर, झारखण्ड द्वारा सम्पादित कराया जा रहा है। परियोजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 13 फरवरी 2024 तथा समाप्ति की तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित है। वर्तमान में सी.एम.आई.एस. पोर्टल के अनुसार उक्त परियोजना की लक्षित/भौतिक प्रगति 84.32 प्रतिशत/68.03 प्रतिशत है। उक्त निर्माण कार्य पर प्राप्त प्रथम अवमुक्त किस्त की धनराशि रूपये 247.13 करोड़ में से रूपये 175.50 करोड़ (लगभग 71.00 प्रतिशत) से अधिक धनराशि का व्यय किया जा चुका है। निरीक्षण के समय परामर्शी ठेकेदार को निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य को डबल शिफ्ट में गुणवत्तापूर्वक तीव्रता से सम्पादित कराया जायें, ताकि परियोजना को शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर, सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग को हस्तगत किया जा सकें। परियोजना के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता हेतु थर्ड पार्टी निरीक्षण नियमित रूप से आई.आई.टी, रूड़की से कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यस्थल पर तैनात कमर्चारियों एवं श्रमिकों द्वारा पी.पी.ई., हैलमेट इत्यादि सुरक्षात्मक उपकरणों का उपयोग कर निर्माण कार्यों का गुणवत्तापूर्वक, तीव्रता से सम्पदित किया जाता है, जिसकी निगरानी नियमित रूप से कार्यस्थल पर तैनात सुरक्षा-इंजीनियर एवं कार्यदायों संस्था के अभियन्ताओं द्वारा की जाती हैं। वर्तमान में कार्यस्थल पर निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक तीव्रता के साथ सम्पादित कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी, कुलपति मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय, मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता, पीएमजीएसवाई, लो.नि.वि., अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन), लो.नि.वि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment