मस्जिद इबादत की जगह है सियासत की नहीं - पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री कोतवाली शाही मस्जिद में पढ़ी नमाज
मेरठ। पूर्व राष्ट्रपति डा एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर चौ. चरण सिंह विवि के सुभाष चन्द्र प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को काेतवाली स्थित कोतवाली की शाही जामा मस्जिद पहुंचे। वहां उन्होंने नमाज पढ़ी।
इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्जिद तो इबादत की जगह है। मैं मस्जिद में आया हूं, इबादत के लिए, जुमे की नमाज अदा करने आया हूं। मस्जिद सियासत की जगह नहीं है। सियासत से बचना चाहिए। मीटिंग करनी है तो बहुत सी जगह मीटिंग हो सकती है। मस्जिद में तो इमाम ही सबकुछ होते हैं। वहां किसी की सियासत नहीं चलती। सियासत की इमामत अलग है और मस्जिद की इमामत अलग है।
आगे कहा कि लगातार तीन बार चुनाव जीतना बड़ी बात है। आज नरेंद्र मोदी जी नेहरु जी के बाद दूसरे सबसे बड़े प्रधानमंत्री हैं। आज ही उन्होंने इंदिरा जी का रिकार्ड तोड़ा है। यानि लंबे काल तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकार्ड आज उनके नाम हो गया है। राहुल गांधी पर कहा कि वोट कहीं चोरी होता है। जब वायनाड, तेलंगाना, अयोध्या, रायबरेली तमाम जगह जीत गए तब तो वोट चोरी नहीं हुआ। जहां हार गए तो वोट चोरी हो गए। कहा कि बिहार में लंबे समय से हमारी सरकार है वहां अभी भी हमारी सरकार बनेगी।
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि जो लोग भी इकरा हसन पर जो टिप्पणी कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के लिए कहा कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तो वही लोग लाए थे। आगे कहा कि काजी साहब हमारे रिश्तेदार हैं। उनके यहां जब काजी शहर साहब का इंतकाल हुआ था मुझे तभी आना था लेकिन आ नहीं सका। इसलिए आज मेरठ आया हूं तो उनसे मिलने आया हूं। इसके बाद कलाम को सलाम समारोह में जाऊंगा।
शहरकाजी के घर लंच का था प्रोग्राम
पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन को मेरठ में शहरकाजी प्रो. सालेकिन सिद्दकी के यहां खाने पर जाना था। दोपहर 1 बजे मंत्री शहरकाजी के घर पुराने शहर में पहुंचे। यहां मुलाकात कर रहे थे तभी 2 बज गए और जुमे की नमाज का समय हो गया। तब शहनवाज हुसैन ने कहा कि खाने से पहले नमाज पढ़ लेते हैं। इसके बाद शहरकाजी प्रो. सालेकिन सिद्दकी के साथ भाजपा प्रवक्ता और अन्य कार्यकर्ता मिलकर कोतवाली में मस्जिद में गए।
पैदल ही मस्जिद तक पहुंचे शहनवाज हुसैन
गलियां संकरी होने के कारण पूर्व मंत्री को यहां पैदल चलकर मस्जिद तक जाना पड़ा। इसके बाद शहरकाजी ने शहनवाज हुसैन सहित अन्य लोगों को नमाज पढ़वाई। नमाज पढ़ने के बाद सारे लोग दोबारा शहरकाजी के घर लंच पर गए।मस्जिद में सपा नेता आदिल चौधरी सहित सपा के कुछ अन्य कार्यकर्ता भी थे। शहनवाज हुसैन ने इस दौरान उनसे भी मुलाकात की है।
फोटो खिंचवाने से किया इनकार
पूर्व मंत्री के प्रोग्राम में कहीं भी मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने का कोई प्रोग्राम शेड्यूल नहीं था। अचानक उनका प्रोग्राम बना और वो मस्जिद पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मी मस्जिद में पहुंचे तो शहनवाज हुसैन ने फोटो क्लिक कराने से इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment