पति और बेटे 'जॉय' संग देवोलिना पहुंचीं भीमाशंकर धाम
मुंबई । छोटे पर्दे की गोपी बहू यानि अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्य पति और बेटे के साथ गुवाहाटी के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंची। बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और फैंस को उन अनमोल पलों से रूबरू कराया। मंदिर पहुंची, देवोलिना सिंपल सूट पहने अपने पति और बेटे 'जॉय' के साथ दिखीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह माथे पर पीले रंग का चंदन लगाए बेटे और पति संग पोज देते नजर आईं।
इस दौरान देवोलिना ने शिव जी पर जल चढ़ाया और चंदन लगाया। उनके इस पोस्ट ने यूजर्स का दिल जीत लिया। वहीं, कई यूजर्स उन्हें "हर हर महादेव" लिख रहे हैं, तो कोई 'हार्ट इमोजी' भेज रहे हैं।
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं । इससे पहले उन्होंने बेटे 'जॉय' के अन्नप्राशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें अभिनेत्री पारंपरिक बंगाली साड़ी पहने थी और उनका बेटा बंगाली धोती और कुर्ते में नजर आया। अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "हाथ जोड़कर और कृतज्ञता से भरे दिल से, हमने अपने प्यारे बेटे का अन्नप्राशन मनाया। देवोलीना दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।
No comments:
Post a Comment