क्वार्टर फाइनल का मुकाबला पारकर टीमें पहुंची सेमीफाइनल तक
मेरठ। 'राधा गोविंद पब्लिक स्कूल' में चल रही बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सीबीएसई क्लस्टर- 19 प्रतियोगिता के अंतर्गत आज सुबह प्री- क्वार्टर फाइनल्स के मुकाबले हुए और सायं कालीन सत्र में क्वार्टर फाइनल्स के मुकाबलों की सीमा पारकर टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची।
मैच कंट्रोलर इरशाद अहमद ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में अंडर -17 के अंतर्गत लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की टीम ने ए वी बिरला इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग हल्द्वानी की टीम को कड़ी टक्कर दी किंतु सेमीफाइनल में पहुंचने से नाकाम रही। अंडर -17 के अंतर्गत बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा, श्री राम स्कूल आगरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर की टीमों ने बहुत आसानी से अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर 2-0 से जीत हासिल की।
अंडर -14 में अधिकतर मुकाबला एक तरफ रहा। श्री राम स्कूल आगरा ने यहां भी जीत हासिल की। इसके अलावा पाइनवुड स्कूल सहारनपुर, अमेठी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा तथा एमडी इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया। अंडर-19 के अंतर्गत ट्रांसलेम एकेडमी ने एस डी पब्लिक स्कूल को कड़ी चुनौती दी किंतु वह भी सेमीफाइनल का रास्ता साफ नहीं कर पाए और इस प्रकार एस डी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल नोएडा की टीमें सेमीफाइनल के लिए पहुंची।
मैच रेफरी दिलीप सान्याल ने कहा कि कल सेमीफाइनल और फाइनल्स के मुकाबले रोचक होंगे। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी दीपेंद्र कुमार तथा जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार क्वार्टर फाइनल्स के मैच के साक्षी बने। प्रधानाचार्या संगीता कश्यप ने उनका विद्यालय परिसर में अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने आए हुए विद्यालयों के प्रशिक्षकों एवं क्रिकेट कोच अतहर अली को भी सम्मानित किया।आयोजन सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि सुबह सेमी फाइनल्स तथा दोपहर में फाइनल मैच होगा। पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न में 3:00 बजे किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद होंगे।
No comments:
Post a Comment