छावनी परिषद के सीईओं ने काली पल्टन मंदिर में लगाई झाडू 

90 सफाईकर्मियों की टीम स्वच्छता को उतरी

मेरठ।औघड़नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर अली ने झाड़ू लगाई है। औघड़ नाथ मंदिर पर 90 सफाई कर्मियों की टीम लगाई गई है जो सफाई कार्य कर रही है। ऐसे में सोमवार को सीईओ खुद झाड़ू लगाने पहुंचे।

बता दें मेरठ के औघड़नाथ मंदिर पर वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इसी मंदिर पर शिवरात्रि के दिन करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। मंदिर परिसर के आसपास सफाई व्यवस्था को मेंटेन करने के लिए 90 सफाई कर्मियों की टीम 24 घंटे काम कर रही है।

मंदिर में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान

औघड़नाथ मंदिर में कांवड़ यात्रा को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह अभियान बृहद स्तर पर चल रहा है। कैंट बोर्ड के सीईओ ने स्वयं झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।

90 सफाईकर्मी दिन से रात तक तैनात

मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 90 सफाई कर्मियों की टीम 24 घंटे काम कर रही है। शिवरात्रि के अवसर पर यहां लगभग 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

पूरे मंदिर परिसर में हो रही सफाई

पश्चिम उत्तर प्रदेश में इन दिनों कांवड़ियों का आगमन जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सफाई अभियान का सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है। मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी विशेष सफाई व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छ वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

सीईओ बोले 24 घंटै चलेगा सफाई कार्य

सीईओ कैट बोर्ड जाकिर ने बताया कि कैंट बोर्ड रेगुलर सफाईकार्य कराता है। लेकिन मेले और श्रृद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हमने 90 सफाईकर्मी अतिरिक्त तौर पर लगाए हैं। अगले तीन से चार दिन तक ये सफाईकर्मी लगातार यहां सफाई कार्य करेंगे। दिनरात 24 घंटे सफाईकार्य होगा। कांवड़ियों के लिए पार्किंग, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, स्नानागार की व्यवस्था की है।महिला सफाईकर्मी भी हैं। महिला पुलिस कांस्टबेल भी यहां सुरक्षा में तैनात हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts