एनसीआर मेडिकल कॉलेज सीट प्रकरण 

एनसीआर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस  का 2025-26  सत्र  शून्य रहेगा 

 नीट  पास करने वाले  छात्रों की इस  बार काउसिलिंग नहीं हो पाएगी 

 मेरठ। हापुड‍़ राेड़ स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज में सीबीआई की छापेमारी के बाद वर्ष 2025-26 के सत्र को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मेडिकल  काउंसिलिंग कमेटी ने  शून्य कर दिया गया है। इससे इस बार नीट पास आऊट छात्रों की कांउसिंलिंग नहीं हाे पाएगी। इस इस कार्रवाई से एनसीआर मेडिकल कॉलेज काे काफी घाटा हाेने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

बता दें सीबीआई  ने एनसीआर समेत 40 ठिकानाें पर देशभर में छापा मारकर मेडिकल कॉलेजों की मान्यता और सीटें बढ़ाने में लेनदेन का खुलासा किया था। छापेमारी में सीबीआई ने एनसीआर का रिकार्ड जब्त किया था।  अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने मेडिकल कॉलेजों  में एमबीबीएस की सीटों के लिए अंतरिम मैट्रिक्स जारी की है। इसके तहत नीट में सफल छात्रों के लिए देशभर के लिए 775 कॅालेजों काेसूचना दी गयी है। इस सूचना के अनुसार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने ईमेल के माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए पहले चरण की एमबीबीएस सीटाें के लिए अंतरिम मैट्रिक्स प्रदान किया है। सत्र 2025-26 के  लिए एमबीबीएस सीटों की जानकारी दी गयी है। सभी संस्थानों  को सलाह दी गयी है कि वे एमएमसी द्वारा प्रदान किए गये मैट्रिक्स के अनुसार ही सीटों को भरे । जारी सूचना में पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल  के नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में एमबीबीएस सीटों की सख्या शून्य घोषित कर दी है। 

 बता दें करीब दस साल पूर्व हापुड़ रोड़ लालपुर गांव के पास 2015 मुलायम सिंह मेडिकल कालेज का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। उस समय डा. सरोजनी अग्रवाल सपा से एमएलसी थी। उस समय मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीटों की अनुमति मिली थी। इसके बाद मेडिकल काउंसिलिंग ऑफ इंडिया ने वर्ष 2018  में  50 सीटे बढ़ा दी थी। जिससे एमबीबीएस की सीटे सौ से बढ़ कर 150हो गयी थी। प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के बनते ही वर्ष 2020में मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज का नाम  बदल कर एनसीआर मेडिकल कॉलेज रख दिया गया था। एनसीआर मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने 50 सीट बढ़ाकर 200 करने की अनुमति मांगी थी। मामला फंस गया।  नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीमों ने दौरा किया। इसके बाद सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज और पूर्व एमएलसी  डा . सरोजनी अग्रवाल  के आवास पर छात्रा मारा। सीबीआई की ओर से नई दिल्ली में पूर्व एमएलसी के बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में सीबीआई परिवार कल्याण मंत्रालय विभाग व अन्य लोगों को शामिल किया था।  तभी ये  से यह आशंका जताई जा रही थी। कि शायद इस बार सत्र शून्य न घोषित हो जाए । ठीक वैसा भी हुआ। 

 वही पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल ने कोई भी टिप्प्णी करने से इंकार कर दिया है। वही एनसीआर के प्रिसिपल भी कुछ कहने से बच रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts