सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी द्वारा तीज उत्सव का भव्य आयोजन
मेरठ। बॉम्बे बाजार चैंबर भवन मैं तीज उत्सव का आयोजन सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस विशेष अवसर पर महिलाओं को परिवार में उनके महत्व तथा समाज के प्रति समर्पण के संदेश पर केंद्रित वक्तव्य दिए गए।
कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान, लोकगीत, नृत्य, और आपसी सहयोग की भावनाओं ने इस आयोजन को एक अनोखी सांस्कृतिक छटा दी।, जिसने इस उत्सव को अत्यंत सफल और स्मरणीय बना संस्था के अध्यक्ष जुनैद फारूकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख अजरा खान , बुशरा खान, स्वीटी, सपना वर्मा , पूनम गिल, पूजा सिंघल ,रिया, करुणा चौधरी, निशा, रजनी लुबाना, सीमा, कायनात, शगुन जॉर्ज, शाहीन खान, एडवोकेट यशोदा यादव, कल्पना त्यागी, आसिफा परवीन, संगीता, सिल्क हयात, उषा शर्मा ,सुनीता मंडल, शालू शर्मा ,मेनका, पूनम ,सिमरन ,बीना सहगल निशा कश्यप, क्षमा सिंगर, नेहा राजपूत ,सरदार मंजीत सिंह , मोहम्मद परवेज सलमानी ,राशिद सलीम नवाबुद्दीन एडवोकेट, दिलशाद मंसूरी, मंसूर उल इस्लाम, रईस भाई ए सी ,रईस कोटला, मोहम्मद अशरफ ,अब्दुल मलिक खान, नदीम भारती आदि रहे।
No comments:
Post a Comment