मवाना में  बाइक सवार परिवार पर गिरा पेड़, बच्ची व पिता की मौत

 महिला की हालत गंभीर , 

 मेरठ। थाना मवाना क्षेत्र के परीक्षितगढ़ रोड पर एक पेड़ गिरने से बाइक सवार परिवार घायल हो गया। हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। उपचार के दौरान पिता की मौत हो गयी। महिला को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया। जहां पर उपचार किया जा रहा है। 

मवाना के मौहल्ला कल्याण सिंह अटोरा रोड़ निवासी आवेश अपनी पत्नी शहजादी व ढाई साल की बेटी निदा के साथ अपाचे बाइक से अपनी ससुराल शाहजहांपुर जा रहे थे। जैसे ही वे ततीना मोड के पास पहुंचे तभी विशालकाय पेड़ उनकी मोटरसाइकिल के ऊपर आ गिरा।जिससे तीनों घायल हो गए,घटना की सूचना मिलने कर थाना मवाना की पीआरवी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया।जहां से आवेश व निदा को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान आवेश की मौत हो गयी। जबकि शहजादी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया वही बच्ची व उसके पिता  की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts