भूमाफियाओं द्वारा वक्फ की सम्पत्ति पर बनाई जार रही अवैध कालौनी
-जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग
मेरठ। ग्राम राली चौहान में बसपा नेता व उसके साथियों द्वारा वक्फ की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करके उस पर प्लॉट काटने को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। गांव के लोगों द्वारा विरोध करने पर दी जा रही जान से मारने की धमकी।
जैदी फार्म मंजूर नगर नौचंदी निवासी सय्यद अली हसन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम राली चौहान में वक्फ की काफी सम्पत्ति पड़ी है। जिस पर भूमाफिया बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति अपने साथी दिवेश कुमा, विकास अग्रवाल, करण प्रताप,नफीस उल हसन व वसीम अब्बास के साथ मिलकर जबरन कब्जा करके उस पर अवैध कालौनी काट रहे है। इतना ही नहीं एमडीए से सेटिंग करके नक्शा भी पास करा रहे है। जिसकी शिकायत प्रार्थी पहले भी कर चुका है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई। उन्होंने आरोप लगाया कि एमडीए के कुछ कर्मचारी वक्फ की जमीन पर अवैधा कालोनी का नक्शा पास कराने के लिये प्रयास कर रहे है। जबकि दारा सिंह प्रजापति पर पहले भी अवैध कालोनियां काटने के मामले में मुकद्मा दर्ज है। फिर भी यह लोग लोग वक्फ की सम्पत्ति में हस्ताक्षेप करके उसकी सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करना चाहते है। ताकि वह सरकार द्वारा वक्फ संशोधन में बदली हुई नितियों का फायदा न उठा सके। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की।
No comments:
Post a Comment