सरधना के ज्वालागढ़ में सेल्समैन की गोली मारकर हत्या 

उधार की शराब देने से किया था इन्कार, आरोपी ने तमंचा सीने में सटाकर मारी गोली

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में शुक्रवार की देर शाम उधार की शराब न देने से सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सेल्समैन की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन करनी आरंभ कर दी है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

घटना रात को 8 बजे की है। सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव निवासी 33 वर्षीय कुलदीप  ज्वालागढ़ में देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। कुलदीप के एक बेटी और बेटा है। देर शाम लगभग 8 बजे के आसपास सलावा गांव का ही रहने वाला सुदेश उर्फ लाला पप्पू उर्फ मामा ठेके पर पहुंचा। पप्पू ने कुलदीप से उधार शराब मांगी।कुलदीप ने शराब उधार देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए पप्पू ने पहले कुलदीप को दुकान से बाहर खींचा। न आने पर उसके सीने पर सटाकर गोली मार दी।गोली लगते ही कुलदीप मौके पर गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। वहीं, आरोपी पप्पू मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पर सरधना थाना पुलिस और सीओ सरधना संजय जायसवाल मौके पर पहुंचे। कुलदीप को पुलिस ने सरधना सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



ग्रामीणों ने बताया, सुदेश की हाल में कोई जमीन बिकी है, इसका पैसा आया है। इस पैसे के आने के बाद से वो घमंड में रहने लगा है। सारा दिन शराब के नशे में रहता है। लोगों से झगड़ता है।कुलदीप के बड़े भाई संजय ने आरोपी सुदेश के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। उसके पीछे दो टीमें लगाई गई हैं।

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि एक व्यक्ति जो शराब के ठेके पर दुकानदार थे, उनको उन्हीं के गांव सलावा के एक अन्य व्यक्ति ने उधार पर शराब देने से मना करने पर गोली मारी है। घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts