मेडिकल में भर्ती बुजुर्ग महिला से नशे की गोली खिलाकर कुंडल व नकदी लूटी 

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के  मेडिकल कॉलेज  में एक बुजुर्ग महिला से लूट की घटना सामने आई है। बुजुर्ग महिला मेडिकल  में आंख की दवाई लेने पहुंची थी। इसी दौरान एक महिला ने बुजुर्ग महिला को नशे की गोली खिला दी।महिला ने बुजुर्ग से सोने के कुंडल, नाक की लॉन्ग और दो हजार रुपए की नगदी लूट ली। इसके बाद वह फरार हो गई। देर शाम तक बुजुर्ग महिला घर नहीं पहुंची। परिवार के लोग चिंतित होकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें बुजुर्ग महिला बेहोशी की हालत में मिली।

भावनपुर के ग्राम लालपुर के रहने वाले राजकरण पुत्र श्याम सिंह ने शुक्रवार को मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी दादी सरूपी गुरुवार दोपहर में गांव से मेडिकल हॉस्पिटल आई थी। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिवार चिंतित हो गया।उन्होंने जागृति विहार में रहने वाले अपने चाचा रूप सिंह से भी संपर्क किया। वहां भी दादी नहीं पहुंची थी। इसके बाद परिवार मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचा। वहां इमरजेंसी के बाहर बुजुर्ग महिला बेहोश पड़ी मिली।होश में आने पर दादी ने बताया कि एक महिला ने उनके साथ दवाई का पर्चा बनवाया। उसने ही डॉक्टर को दिखाया और फिर एक गोली खिला दी। इसके बाद वह बेहोश हो गईं। इसी दौरान महिला ने उनके सोने के कुंडल, कान की लॉन्ग और पर्स में रखे दो हजार रुपए लूट लिए।पीड़ित परिवार ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और थाने में तहरीर देने की बात कहकर लौट गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद थाना पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts