पत्रकारों पर बढ़ते हमले बर्दाश्त से बाहर- अनिल चौधरी 

पत्रकारों को मिले पर्याप्त सुरक्षा और चिकित्सा लाभ 

पत्रकार कार्यालय पर हुआ  जिला कांग्रेस द्वारा हमले की करी निन्दा 

 अगली रणनीति को लेकर लिए गए बड़े फैसले

मेरठ: पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है परंतु पिछले कुछ समय से पत्रकारों पर हमले की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं और अब तो इतना साहस हो गया है कि पत्रकार कार्यालय पर ही हमला बोला जाने लगा है जो की बहुत ही निंदनीय है , ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है,  यह बातें शुक्रवार को ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मेरठ में कहीं। 

इससे पहले दिल्ली से मेरठ पहुंचे ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का हरेंद्र चौधरी, रामबाबू दुबे, श्रीकांत अस्थाना, यशवीर सिंह ,रमेश चौहान, मनोज कलीना, शाहवेज खान, जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, महामंत्री शिवकुमार शर्मा और महानगर अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि ने भव्य स्वागत किया । इसके उपरान्त संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संगठन के लीगल एडवाइजर एड0 दीपक अग्रवाल के निवास पर किया गया।  बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने किया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि मेरठ में एक पत्रकार कार्यालय पर हमले की सूचना मिली थी जिसका संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है , यह हमला केवल एक अखबार के कार्यालय पर नहीं अपितु पत्रकार जगत पर हुआ और जिसने भी यह हमला करवाया है उसको  कानूनी रूप से सख्त जवाब दिया जाएगा। संगठन उक्त संस्था के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा । संगठन  के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आगे कहा कि आज पत्रकार कहीं भी सुरक्षित नहीं है पहले एक समय था की सच बोलने और लिखने वाले का सम्मान किया जाता था लेकिन आज सच बोलने और लिखने वालों पर गोली चला दी जाती है। संगठन पत्रकार साथियों की सुरक्षा एवं उनकी चिकित्सा लाभ के लिए शीघ्र ही संबंधित मंत्रियों से मिलकर इस पर तेजी से कार्य करने की मांग करेगा ।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन ने पिछले महीने पत्रकार साथियों का 5 लाख का बीमा करवाया था और अगली कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय से मिलकर पत्रकारों के लिए निशुल्क इलाज का बीड़ा उठाया जाएगा।

बैठक को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश संगठन मंत्री वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत अस्थाना ने जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री को निर्देश दिए की  संगठन में भले ही संख्या बल कम हो लेकिन ऐसे पत्रकार साथी हो संगठन के प्रति निष्ठा रखते हो और एक आवाज में एकत्रित हो सके।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू दुबे ने  कहा कि  पीलीभीत एवं रामपुर मे संगठन की इकाई का मजबूत गठन हो गया है और शीघ्र ही अन्य कई  जिलों में भी गठन होने जा रहा है। बैठक में राष्ट्रीय सचिव अशोक सोम, क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह और  प्रदेश महामंत्री शाहवेज खान ने भी अपने विचार रखें।इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश चौहान, राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर एडवोकेट दीपक अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कलीना और रामबाबू दुबे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीकांत अस्थाना, राष्ट्रीय सचिव अशोक सोम, क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री शाहवेज खान, जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, महामंत्री शिवकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts