धर्मांतरण की शिकार आशा नेगी को  अब ढूंढेगी मेरठ पुलिस

भाई की एप्लिकेशन पर एसएसपी का एक्शन, दो टीमें लगाई

 मुकदमा दर्ज करने के आरोप में सिविल लाइन थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी निलंबित

मेरठ। छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद लापता हुई आशा नेगी को अब  मेरठ पुलिस तलाश करेगी। इस मामले मेंआशा नेगी के भाई अनिल नेगी से मुलाकात की । एसएसपी विपिन ताड़ा ने अनिल नेगी को आशा का सुराग लगाने का भरोसा दिया है।  अनिल नेगी का कहना है कि इस मुलाकात के बाद उनको बहन से मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

 गुरूवार को लापता आशा नेगी का भाई अनिल नेगी एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उन्होंने एसएसपी  से बताया कि वर्ष 2019 में आशा नेगी से परिवार की आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद भाई उससे मिलने पहुंचे तो वह नहीं मिली। काफी इंतजार के बाद भी जब बहन नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। मेरठ के सिविल लाइन थाने के तत्कालीन एसएचओ अब्दुर रहमान सिद्दीकी से वह मिले और बहन की बरामदगी की गुहार लगाई। लेकिन एसएचओ ने नोएडा का प्रकरण बताकर परिवार को भगा दिया। एसएसपी ने अनिल को आश्वासन दिया कि उनकी बहन का सुराग लगाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए दो टीमों को लगाया गया है। जन्ल्दी ही अच्छी खबर मिलेगी। 



 वही इसी मामले में वर्ष 2019 में  सिविल लाइन थाने के तत्कालीन एसएचओ अब्दुर रहमान सिद्दीकी को लापरवाही का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से गाजियाबाद में निलंबित कर दिया गया।एडिशनल एसपी  पुलिस आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इंस्पेक्टर साढ़े तीन साल पहले मेरठ सिविल लाइन थाने में तैनात रहे हैं, धर्मांतरण प्रकरण में उनके खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में सामने आया कि पीड़ित परिवार के मामले में उन्होंने एफआाईआर  दर्ज नहीं की और न ही कार्रवाई की। जांच पड़ताल में आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।गाजियाबाद कमिश्नरेट में क्राइम ब्रांच का प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी को पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने सस्पेंड किया । 

हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार हुए छांगुर बाबा का पिछले दिनों मेरठ कनेक्शन सामने आया था। एटीएस ने मेरठ के लिसाड़ीगेट निवासी बदर अख्तर सिद्दीकी के नाम का खुलासा करते हुए सनसनी फैला दी थी। बताया गया कि बदर सिद्दीकी लड़कियों को फंसाकर छांगुर बाबा के सहयोग से उनका धर्मांतरण कराता आ रहा था। मेरठ से उसने सरधना की प्रिया त्यागी को अपना शिकार बनाया था जो लापता है। इसी दौरान एक नेगी परिवार सामने आया, जिसने खुद की बेटी आशा नेगी को गायब करने में बदर सिद्दीकी की भूमिका का खुलासा किया। यहां तक बताया कि उनकी बेटी का धर्मांतरण कराया गया था, जिसके बाद से वह लापता है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts