ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने ‘बनिया की दुकान’ वाले बयान पर दी सफाई, बयान का वीडियो किया जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने रविवार को अपने बयान पर उठे विवाद को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और वैश्य समाज को जानबूझकर भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात स्पष्ट करते हुए लोगों से ऐसे भ्रामक तत्वों से सावधान रहने की अपील की।

ऊर्जा मंत्री ने लिखा, “चार दिन पहले, 23 जुलाई को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग में मैंने यह बात कही थी कि हम एक पब्लिक यूटिलिटी चला रहे हैं, पब्लिक सर्विस चला रहे हैं, न कि कोई बनिया की दुकान, जहां पैसा नहीं दिया तो सामान नहीं मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने इस बयान को ग़लत तरीके से यह कहकर प्रचारित किया कि उन्होंने कहा – “हम कोई बनिया की दुकान नहीं चला रहे कि पैसा दे दिया और सामान नहीं मिलेगा”, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं।

अरविंद शर्मा ने जोर देकर कहा कि उनकी बात को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है और इसे वैश्य समाज की ईमानदारी से जोड़ने का प्रयास दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में लिखा, “कृपया मेरा वीडियो ध्यान से सुनें। जो बात कही जा रही है, वह मैंने न तो कही और न ही मेरी ऐसी कोई मंशा थी।”

मंत्री ने बताया कि अगले दिन, यानी 24 जुलाई को ही उन्होंने सार्वजनिक मंच से यह बात और अधिक स्पष्ट कर दी थी कि ‘बनिया’ शब्द का इस्तेमाल उन्होंने किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं किया, बल्कि पब्लिक सर्विस और बिजनेस प्रतिष्ठान में अंतर बताने के लिए किया था।

उन्होंने अंत में कहा, “जो सोचा जा रहा है, वह मैंने कहा ही नहीं है। मेरे शब्दों से किसी भी वर्ग की भावना को ठेस पहुंची हो, तो वह मेरी मंशा कभी नहीं थी। वैश्य या बनिया वर्ग हमारे समाज का बहुत ही प्रतिष्ठित, ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण वर्ग है। मैं उनका सम्मान करता हूँ।” ऊर्जा मंत्री ने अपने बयान का वीडियो जारी किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts