मुनव्वर फारुकी के शो में शामिल हुईं खुशी मुखर्जी

मुंबई। एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने कमेडियन मुनव्वर फारुकी द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'द सोसाइटी' में शामिल होने के अनुभव को साझा किया।
इस शो में शामिल होने की उत्सुकता जताते हुए खुशी ने कहा, "शो में जाना मेरे लिए एक खास एहसास है। इस शो का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है और सच में इंतजार नहीं कर सकती कि लोग मुझे एक नए अंदाज में देखें। पिछले कुछ महीनों में, मैंने लोकप्रियता के अच्छे और बुरे दोनों पहलू देखे हैं। कुछ लोग मेरे लिए मजबूत सहारा बने, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मुझे नीचे गिराने की कोशिश की।"
उन्होंने कहा, ''मैं इन बातों की परवाह किए बिना अपने काम और खुद पर ध्यान दे रही हूं ताकि अपने दर्शकों का मनोरंजन कर सकूं। मुझे शो के बारे में ज्यादा कुछ बताने की इजाजत नहीं है, लेकिन हां, मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि यह एक ऐसा शो होगा, जो भारत जैसे देश के लिए बिल्कुल नया होगा। मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं और दर्शकों से प्यार और सपोर्ट मिलने की उम्मीद कर रही हूं।''
बता दें कि मुनव्वर फारूकी जियोहॉटस्टार के शो 'द सोसाइटी' को होस्ट करेंगे। इस शो को कब और कैसे देखा जा सकेगा, इसकी जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts